(www.arya-tv.com) दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तीन लोगों ने खुद को ED का अफसर बताकर एक शख़्स से थोड़े बहुत नहीं 3.20 करोड़ रुपये लूट लिये. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पता लगा रही कि गैंग में कहीं और लोग तो शामिल नहीं हैं?
क्या है पूरा मामला?
वारदात पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर की है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी, शिकायतकर्ता के घर में शुक्रवार की रात को घुस गए और बंदूक का डर दिखाकर पैसे लूट लिए थे. आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सूचना मिली. शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे जब वह अपने घर के पास सड़क पर खड़ा थे, तभी सफेद रंग की एक कार वहां आकर रुकी. कार से 3 लोग बाहर आए और उसे कार में बैठने के लिए कहा. तीनों ने अपनी पहचान ED के कर्मचारी के के रूप में बताई’.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बंदूक दिखाकर रवि से कहा कि हाल ही प्रॉपर्टी बेचकर जो पैसा उसे मिला है, वह उन्हें दे क्योंकि सारा पैसा हवाला का है. आरोपी रवि को उसके घर ले गए और 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए. उन्होंने रवि और उसकी मां का मोबाइल भी छीन लिया’.
से पकड़े गए आरोपी?
रवि की शिकायत के पुलिस ने छानबीन की और एक स्पेशल टीम गठित की. आरोपियों में से एक अमित को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 70 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई.