(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर । सरोजनी नगर स्थित अडानी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से राजधानी लखनऊ आए यात्री के पास जांच के दौरान 5,14 ग्राम सोना बरामद हुआ है । जिसके पास से मिले सोने को जब्त कर लिया गया है और यात्री में खिलाफ विभागीय आवश्यक कार्य वाई की जा रही हैं।
सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी निहारिका लाखा के मुताबिक दुबई से राजधानी लखनऊ विमान संख्या एयर इंडिया ए आई 1930 से आए यात्री के पास से 5,14 ग्राम सोना बरामद हुआ है।जिसकी कीमत बाजार में करीब 26,47,100 रुपए यानी की छब्बीस लाख से अधिक कीमत का सोना मिला है ।यह सोना एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियो की मुस्तैदी के चलते ही पकड़ा गया । कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक यात्री ने सोने को फाइल के रूप में ढालकर ट्राली बैग में छुपा रखा था । जिसे जांच पड़ताल के दौरान सोने को फोटो फ्रेम व अलग अलग चाकलेट बॉक्स के कार्ड बोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छिपाकर एक काली रंग की ट्रॉली बैग में रख कर ला रहा था । जिसे जांच पड़ताल के दौरान है पकड़ा ।यात्री सीमा शुल्क अदा किए बिना ही सोने को चोरी छिपे ला रहा था । इस मौके पर जांच पड़ताल के मौके पर उप आयुक्त निहारिका लाखा के अलावा वेद प्रकाश शुक्ला के सफल निर्देशन में किया गया । सुमन देवी ,ए पी सिंह ,विमल कुमार श्रीवास्तव ,के सी एम त्रिपाठी ,गौरव सिंह ,व कपूर सिंह ,आदि लोग शामिल थे ।