(www.arya-tv.com) 400 रुपये के भुजिया दो पैकेट को ट्रैक करने के चक्कर में 40 साल के एक बिजनेसमैन को साइबर ठगों ने 2.25 लाख रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल से शख्स ने स्नैक्स ऑर्डर ट्रैक करने के लिए गलती से फेक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दिया और अपना बैंक डिटेल्स भी साझा कर दिया। मामला महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली इलाके का है।
मुंबई के बोरीवली पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने उन्हें 2 मई को संपर्क किया और एफआईआर दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को एक वेबसाइट से ऑनलाइन ग्रोसरी ऑर्डर किया था। उन्हें ऑर्डर किए गए सभी सामानों की डिलीवरी मिल गई, लेकिन 400 रुपये की कीमत वाली दो भुजिया पैकेट नहीं मिल सकी।
ऐसे हुआ ठगी का शिकार
इस शख्स ने 1 मई को गूगल से ग्रोसरी वेबसाइट का ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर खोजकर कॉल किया जो फर्जी नंबर था। इस नंबर को किसी साइबर ठग ने अपलोड किया था। कॉल पर ठग ने इस शख्स से बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और उनके ATM कार्ड का 3 डिजिट वाला CVV नंबर मांगा। इसके बाद ठग ने उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा और इसे दूसरे मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड करने को कहा। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से UPI पिन और OTP मांगा। इसके 2 घंटे के अंदर ही उनके खाते से 2.25 लाख रुपये निकाल लिया गया।
ठग शिकायतकर्ता के डिवाइस पर यूपीआई अकाउंट सेटअप करने में सफल रहा। इसके लिए उसे बैंक अकाउंट नंबर, CVV, UPI पिन और OTP आसानी से मिल गया. उसके पास कार्ड डिटेल्स भी थे, जिसकी मदद से वो आसानी से अकाउंट साफ करने में सफल हो गया। लोगों को अपने OTP और CVV जैसी संवेदनशील जानकारियां किसी से भी साझा नहीं करना चाहिए।