(www.arya-tv.com) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 21 नये मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में सात नए मामले सामने आए हैं। झुंझुनूं जिले में एक और मरीज की मृत्यु हो जाने से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 159 हो गई। वहीं प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों संख्या बढ़कर 8961 पहुंच गई।
सबसे ज्यादा नौ मामले जयपुर में
नये मामलों में सबसे ज्यादा नौ मामले जयपुर में सामने आए। वहीं जैसलमेर में चार, अजमेर में तीन, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, जोधपुर, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 25 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हजार 273 हो गई।
प्रदेश में नौ लाख से ज्यादा हुए स्वस्थ
प्रदेश में 13 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हजार 95 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीज 217 है। इनमें सबसे ज्यादा 85 सक्रिय मरीज जयपुर में है। जबकि अजमेर में 24, उदयपुर में 18, बीकानेर में 16, हनुमानगढ़ में 16, हनुमानगढ़ एवं जोधपुर में 13-13 तथा अन्य करीब एक दर्जन जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 59 लाख 38 हजार 958 लोगों के नमूने लिए गए।