20 यू पी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी द्वारा कमांड अस्पताल में 12 दिवसीय सैन्य अस्पताल अटैचमेंट कैंप का आयोजन

Lucknow
  • 20 यू पी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी द्वारा कमांड अस्पताल में 12 दिवसीय सैन्य अस्पताल अटैचमेंट कैंप का आयोजन

एनसीसी कैडेट्स के लिए एक विशेष मिलिट्री हॉस्पिटल अटैचमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 18 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ में चल रहा है । इस शिविर में 20 यू पी गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालयों ,कॉलेज संस्थाओं के कुल 28 सीनियर विंग कैडेट्स ने भाग लिया।

20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा कमांड अस्पताल सेंट्रल कमांड के सहयोग से 12 दिवसीय सैन्य अस्पताल अटैचमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन कर्नल जीना एन. जी., प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया। 20 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ऑफिशिएटिंग कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्रा हैं, जो इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत आशान्वित हैं। उनका मानना है कि कैडेट्स इस प्रशिक्षण के माध्यम से इतनी दक्षता अवश्य प्राप्त कर लेंगे कि आपातकालीन स्थिति में मेडिकल सहायता आने से पहले लोगों की सहायता कर सकें।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्र ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा के माध्यम से भी राष्ट्र की सेवा की जा सकती है और यह क्षेत्र न केवल सम्मानजनक बल्कि अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है।

कैंप के दौरान कैडेट्स को निम्न विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया:इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेट्स को सैन्य चिकित्सा व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, प्राथमिक उपचार, सैन्य अनुशासन तथा सेना के स्वास्थ्य ढांचे की विस्तृत जानकारी दी गई।

  • व्यक्तिगत स्वच्छता
  • प्राथमिक उपचार: परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत एवं फर्स्ट एडर के गुण
  • पर्यावरणीय स्वच्छता एवं सैनिटेशन
  • मानव शरीर की संरचना एवं कार्य (एनाटॉमी और फिजियोलॉजी)
  • यूनिवर्सल प्रीकॉशंस
  • संक्रामक रोग
  • बुखार और उसका प्रबंधन
  • टीपीआर (तापमान, नाड़ी, श्वसन) एवं बीपी मापना और उसका प्रदर्शन
  • आपदा प्रबंधन एवं मास कैजुअल्टी का प्रबंधन

कैडेट्स को कमांड अस्पताल का ओरिएंटेशन कराया गया तथा विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया जैसे:

  • आकस्मिक एवं आपातकालीन विभाग (जो 24×7 कार्यरत रहता है)
  • सर्जिकल फैमिली वार्ड (सर्जरी के पूर्व और पश्चात की प्रक्रिया)
  • अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए)
  • ब्लड बैंक (प्लाज्मा और रक्त नमूनों के संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया)

प्रशिक्षण के दौरान मेजर अनु रानी सहित कई विशेषज्ञ संकायों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए और कैडेट्स को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया।इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कक्षाएं ली गईं, जिनमें प्रमुख नाम हैं: मेजर अनु रानी, मेजर सुशीला बिश्नोई, मेजर अनुब्रता एन. तथा मेजर सुशीला, जिन्होंने अत्यंत विनम्रता से कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया।

सभी कैडेट्स ने प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय भागीदारी दिखाई और यह उनके लिए एक अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद यात्रा सिद्ध हुई।

20 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के संस्थानों में प्रमुख रूप से 12 दिवसीय कैंप में शामिल रहे:
1.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय.
2.ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी.
3.श्री राम मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी.
4.कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज.
5.नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज.
6.महिला विद्यालया पीजी कॉलेज.
7.ए पी सेन मेमोरियल पीजी कॉलेज.
8.महामाया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज।

यह अटैचमेंट कैंप का पांचवा दिन है जो अभी 30 अगस्त 2025 तक चलेगा। कैडेट्स के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव रहा, बल्कि उन्हें सेना की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखने और समझने का भी अवसर मिला। सभी कैडेट्स ने इस अनुभव से प्रेरणा लेकर भविष्य में देश सेवा हेतु समर्पित रहने की शपथ ली।