(www.arya-tv.com) बरेली के हाफिजगंज इलाके से 17 साल की लड़की घर से जेवर लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। परिवार के लोगों ने लड़की की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बरेली पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने लिखित में तहरीर देने के लिए कहा। सोमवार रात बरेली के हाफिजगंज थाने में आरोपी युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है।
17 साल की लड़की का चल रहा था अफेयर
बेरली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में भंडसर गांव निवासी 17 साल की लड़की का दीना नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। परिजनों को जब संदेह हुआ तो नाबालिग बेटी पर घर से बाहर आने जाने पर रोक लगा दी। तीन दिन पहले लड़की की मां और पिता बाहर गये थे। इस दौरान लड़की घर में अपनी दादी के साथ थी। जहां लड़की दादी को चकमा देकर अपने प्रेमी दीना के साथ फरार हो गई। आराेपी दीना भुता थाना क्षेत्र के सिसेड़ा गांव का रहने वाला बताया है। जिसकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
30 हजार रुपए और मां के जेवर लेकर फरार
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि घर में 30 हजार रुपये रखे थे। युवती तीस हजार रुपये भी चोरी से निकालकर अपने साथ ले गई। वहीं घर में रखी सोने की चेन और अंगूठी भी ले गई। युवती अपने मां के जेवरात चोरी कर ले गई। वहीं आरोपी युवक का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। लड़की के पिता ने बताया कि हम बेटी को तलाशने आरोपी के घर गये, वहां हमें धमकी दी गई। जिसमें लड़के के परिवार ने कहा की यहां लड़की से नहीं मिल सकते। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की बरामदगी का आश्वासन दिया है।