लखनऊ समेत 23 जिलों में बरसात का अलर्ट, 50 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे से चलेंगी हवाएं

## Environment

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5.2 मिमी औसत बर्षा हुई जो सामान्य वर्षा 3.7 मिमी के सापेक्ष 141 प्रतिशत है। इसी प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 721.9 मिमी औसत वर्षा हुई जो सामान्य वर्षा 770.2 मिमी के सापेक्ष 94 प्रतिशत हुई है। प्रदेश के 23 जिले में बारिश अलर्ट करते हुए 50 से 70 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौमस विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार आज शुक्रवार और शनिवार को बारिश होगी। प्रदेश के 12 जिलों के 156 गांव अभी भी बाढ़ प्रभावित है।

लखनऊ समेत 23 जिले में अलर्ट जारी
यूपी के उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज जिले में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन जिलों में हवाएं चलने की संभावना है। शनिवार तक प्रदेश में भारी बारिश होने के बाद जारी किए गए हैं।

क्या है मौसमी सिस्टम के हाल
शुक्रवार को मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। इसका एक फिर यूपी में बारिश होने का पड़ेगा। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे सटे मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। यह उत्तर पूर्व दिशा में उत्तर एमपी की ओर बढ़ेगा। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गुजरात के ऊपर बना हुआ है। उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ के ऊपर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना तक फैली हुई है।