दीपोत्सव समारोह में सुगम यातायात के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वीआईपी वाहनों समेत अतिथियों व श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा कराने के लिए यातायात पुलिस ने 14 पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया है। शहर में चारों ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। वीआईपी के वाहनों को रामकथा पार्क के पास पक्की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
मुख्य समारोह के दिन शहर में किसी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दीपोत्सव समारोह पर भारी संख्या में वीआईपी व श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने उदया चौराहा से लता चौक तक व भक्ति मार्ग को नो व्हीकल जोन रखने की योजना है। वहीं, बाहर से आने वाले वीआईपी व अतिथियों समेत श्रद्धालुओं के वाहन खड़ा कराने के लिए 14 स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है।
इनमें पूर्व में दीपोत्सव आयोजन व महाकुंभ के दौरान उपयोग की गई पार्किंग शामिल है। योजना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर आने वाले वाहनों को बालू घाट, अस्थाई बस स्टैंड, हनुमान गुफा के पास खाली जगह खड़ा कराया जाएगा। अयोध्या शहर होकर आने वाले वाहनों को उदया चौराहे के पास खाली स्थान, महोबरा चौराहे से आने वाले वाहनों को टेढ़ी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास व उदासीन आश्रम की खाली जगह पर, दर्शननगर से होकर आने वाले वाहनों को विद्याकुंड स्थित एक महाविद्यालय में खड़ा कराया जाएगा।
यलो जोन की सुरक्षा व यातायात सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि योजना है कि मुख्य समारोह के दौरान अयोध्या धाम को नो व्हीकल जोन रखा जाए। सिर्फ पास धारक वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। अभी तक 14 स्थल पार्किंग के लिए चिह्नित किए गए हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है।