पूर्वोत्तर रेलवे में स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे और टाइम बढ़ेंगे, एक्स्ट्रा कोच भी लगेंगे, देखें पूरा रूट और शेड्यूल

# ## UP

(www.arya-tv.com)  पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्‍पेशल ट्रेनों के संचलन अवधि का विस्तार एक माह के लिए किया गया है. इसके साथ ही कुछ गाडि़यों के प्री-नॉनइंटरलॉक व नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग और नियंत्रण किया जाएगा. इसके साथ ही उनके रूट डायवर्जन भी किए जाएंगे. कई ट्रेनों में स्लीपर क्लास, एसी स्लीपर क्लास थर्ड, सेकेंड और फर्स्ट एसी के कोच की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. ये व्यवस्था रेलवे प्रशासन की ओर से गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए की गई है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे में कई ट्रेनों का बढ़ाया गया समय

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 4 फेरों के किया गया है. पूर्व से चलाई जा रही 04815 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल गाड़ी 28 जुलाई तक हर रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेडता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.42 बजे, डेगाना जंक्‍शन से 19.48 बजे चलेगी.

ये ट्रेन मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जंक्शन से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे और शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे और मोहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में पूर्व से चलाई जा रही 04816 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 जुलाई तक हर मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.22 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.31 बजे, कुचामन सिटी से 04.49 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.48 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 व एस.एल.आर./डी के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

जोधपुर-मऊ-जोधपुर वीकली समर स्पेशल का एक्सटेंशन

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु ईस्ट से चलायी जा रही 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 4 फेरों के लिए किया जाएगा. पूर्व से चलाई जा रही 04823 जोधपुर-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जुलाई तक हर शनिवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे रवाना होगी.

ये ट्रेन कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधी नगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से  12.05 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.55 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे, शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आज़मगढ़ से 22.15 बजे और मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी.

मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली गाड़ी का शेड्यूल जानें

पूर्व से चलाई जा रही 04824 मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली गाड़ी 29 जुलाई तक हर सोमवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आज़मगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से   11.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जंक्शन से 20.22 बजे रवाना होगी.

ये ट्रेन भरतपुर से 21.57 बजे, दूसरे दिन बाँदीकुई से 01.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.31 बजे, कूचामन सिटी से 04.49 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.48 बजे और पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 व एलएसएलआरडी के 2 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस का अपग्रेड

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में अपग्रेड और व ऑपरेशनल सर्विसेज की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड पर स्थित करतारपुर स्टेशन पर अपग्रेड के काम के लिए प्री-नॉनइंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने की वजह स गाड़ियों का पुनर्निधारण और नियंत्रण किया जाएगा. दरभंगा से 06 जुलाई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

ये ट्रेन दरभंगा से 7 जुलाई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. कटिहार से 8 व 9 जुलाई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. कटिहार से 10 जुलाई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर व अम्बाला मंडल में 45 मिनट और फिरोजपुर मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.