(www.arya-tv.com) गोरखपुर में सिकरीगंज पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग के सरगना रमेश मोर्य को गिरफ्तार कर लिया। वह उनवल बाजार का रहने वाला है। जबकि, उसके दो साथी सिद्धार्थनगर कर धंगरहवा का सुरेंद्र कुमार और भथुआ का रहने वाला अजय सिंह फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए रमेश के निशानदेही पर चोरी की 13 बाइक बरामद की है। यह सभी बाइक बालू खनन के गड्ढे में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया, सिकरीगंज के थानेदार मनीष यादव और उनकी टीम ने इस गिरोह के सरगना को उग्रसेन तिराहा बरीगांव के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि, उसके दो साथी भाग गए। इनका एक गिरोह है जो बाइक की हैंडल के लॉक को पैर से मारकर तोड़ देता है। फिर चोरी कर उड़ बाइक को सस्ते दाम पर बेच देते हैं।
बालू खनन के बड़े गड्ढे में छिपाते थे चोरी की बाइक
चोरी की बाइक से मिले पैसे को गैंग के लोग आपस मे बांटकर अपना खर्च चलाते हैं। चोरी की बाइक को ये लोग बालू खनन के बड़े गड्ढे में छिपाते थे। SSP ने बताया, रमेश पर सिकरीगंज, कोतवाली, राजघाट, खजनी में 7 केस पहले से दर्ज है। 4र बाइक जिस थाने से चोरी हुई थी, उन्हें ट्रेस किया गया है। जबकि, दो बाइक सहजनवा और बस्ती से चोरी हुई हैं।
आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर
SSP ने बताया, सभी थानों की पुलिस को बाइक चोरी गिरोह पर काम करने को कहा गया है। हॉट स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं। अब इसके लिए हर महीने समीक्षा भी की जाएगी। बाइक चोरी पर अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को समानित किया जाएगा। जबकि, खराब काम करने वालो की जवाबदेही तय की जाएगी। वहीं, इस गिरोह पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी।