बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 की इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस साल 86.50% छात्रों ने इंटर परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है.
यहां चेक करें अपना रिजल्ट
कैसे करें रिजल्ट चेक?
-
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘BSEB 12th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
- अब सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- इसके बाद उस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.
जो फेल हुए उनके लिए क्या विकल्प?
जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
टॉपर्स की लिस्ट
- प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में पहला स्थान हासिल किया.
- आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंक प्राप्त कर दूसरी रैंक पाई.
- रवि कुमार (पटना) ने 478 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.