सीआरपीएफ: 127 शूरवीरों को मिला राष्‍ट्रपति पदक, 4 जाबांजों को मरणोपरांत वीरता पदक

# ## National

(www.arya-tv.com)  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 127 शूरवीरों को राष्‍ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. इनमें 5 अधिकारियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक, 65 अधिकारियों एवं जवानों को सराहनीय सेनाओं के लिए पदक और 57 बल सदस्‍यों को वीरता पदक के लिए चुना गया है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए अधिकारियों में महानिरीक्षक महेश चंद्र लड्ढा, महानिरीक्षक अंशुमन यादव, उप महानिरीक्षक अराध्युला श्रीनिवास, कमांडेंट विद्याधर और सहायक कमांडेंट श्री केवी रेड्डी का नाम शामिल है.