10वीं-12वीं के साथ स्नातकों को देना होगा एक इंटरव्यू, और मिलेगा उत्तर प्रदेश मे रोजगार

Education

नौकरी चाहने वालों की संख्या में कमी नहीं है। बता दें कि 27 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली रोड पर मिशन सुनहरा कल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 20 से 40 कंपनियां शामिल होंगी।सहायक निदेशक सेवायोजन शिव ललित सिंह ने बताया कि 27 फरवरी 2020 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड, सहारनपुर के परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहारनपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन व आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल सहारनपुर के संयुक्त प्रयासों से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक पुरुष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम 10वीं, 12वीं, स्नातक, पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इत्यादि पास हो उनकी आयु 18 से 35 वर्ष की हो तो 27 फरवरी को वे सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड, सहारनपुर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

ऐसे बन सकते हैं मेले का हिस्सा…
सहायक निदेशक सेवायोजन शिव ललित सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर में विभागीय पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यू.सेवायोजन.यूपी.निक.इन) पर आनलाइन पंजीकृत होना चाहिए।
इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कंप्यूटर सेंटर पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण के पश्चात अभ्यर्थी रोजगार मेले के लिए भी आवेदन (लॉग इन करे, समस्त नौकरियों पर क्लिक करें। केवल जिला चुने। रोजगार मेला रिक्तियां प्रदर्शित करें। आवेदन करें /रिक्त विवरण देखे) कर सकते हैं।
फिर भी कुछ समझ नहीं आए या कहीं परेशानी हो तो इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर मे उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।