हड़ताल पर ब्रिटिश एयरवेज के पायलट, 704 करोड़ रुपये का नुकसान

# ## Business

विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के पायलट सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर हैं। एयरलाइन के 100 साल के इतिहास की यह सबसे बड़ी हड़ताल मानी जा रही है। हड़ताल की वजह से कंपनी ने 1500 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया है। पायलट वेतन विवाद को लेकर हड़ताल पर हैं।

हो सकता है 704 करोड़ रुपये का नुकसान
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, पायलटों की हड़ताल से लगभग दो लाख 80 हजार लोग प्रभावित होंगे और 704 करोड़ रुपये यानी करीब 80 मिलियन पाउंड का नुकसान होगा।

ये उड़ानें हुई प्रभावित
हड़ताल की वजह से न्यूयॉर्क, दिल्ली, हांगकांग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इस संदर्भ में कंपनी ने यात्रियों से कहा है कि अगर आपकी फ्लाइट रद्द हो गई है तो एयरपोर्ट पर न जाएं।