शाहिद कपूर ने मीरा से पहली मुलाकात के खोले कई राज

Fashion/ Entertainment

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 5 साल हो गए हैं । अब उनके दो बच्चे मीशा और जैन कपूर भी हैं । दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं ।
वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि जब वो पहली बार मिले तो उन्होंने 7 घंटे तक बात की । शाहिद कहते हैं, ‘मीरा से पहली बार मिलते ही मेरे दिमाग में ख्याल आया कि दो बड़े सोफों पर हम बैठे हैं । हमारे आसपास कोई नहीं है । क्या हम 15 मिनट भी साथ रह पाएंगे ।’ शाहिद और मीरा की शादी 2014 में हुई थी ।

View this post on Instagram

The first time our Vogue Wedding Book 2019 cover stars, Shahid Kapoor (@shahidkapoor) and Mira Kapoor (@mira.kapoor), met, they spoke for seven hours. The couple speaks about that sweet first meeting, married life and movies in the cover story (link in bio). Photographed by Errikos Andreou (@errikosandreouphoto). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia) Hair: Leo/Hakim Aalim (@aalimhakim) for Shahid; Florian Hureal (@florianhurel) for Mira. Makeup: James Gladwin (@gladwin_james) for Shahid; Marianna Mukuchyan (@marianna_mukuchyan) for Mira. Floral design and decor: Jehangir Readymoney/Afreen Wedding Services (@afreen.wedding.servies). Prop stylist: Manisha Mulani (@manisha995). Props: The Great Eastern Home (@thegreateasternhome). Location courtesy: The Great Eastern Home. Production: Imran Khatri Productions (@ikp_insta ); Divya Jagwani (@divyajagwani). Words: Akanksha Kamath (@kamathakanksha)

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

इस पर मीरा ने कहा, ‘मुझे फिल्मों के बारे में ज्यादा नहीं पता था और ये अच्छा भी था। पहली मुलाकात में हमें एक-दूसरे को जानने का मौका मिला। हमने एक-दूसरे को जाना । हमने ये नहीं सोचा कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं।’ शाहिद ने बताया कि फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनका ड्रग एडिक्ट वाला रोल देखने के बाद मीरा का रिएक्शन कैसा था ।
शाहिद ने कहा, ‘हम सोफे पर बैठे थे और इंटरवल के करीब मीरा मुझसे 5 कदम दूर जाकर बैठ गईं । फिर उसने मुझे देखा और कहा, तुम ये नहीं हो, है ना.. क्या तुम्हारे अंदर भी कुछ ऐसा है?मुझे अभी बता दो, मैं अभी भी जा सकती हूं ।’ मीरा ने शादी के बाद की जिंदगी के बारे में भी बात की ।

 

मीरा कहती हैं, ‘दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना मेरे लिए बहुत बड़ा बदलाव था । यहां आकर मैंने अपना लाइफस्टाइल बदला । यहां तक की कपड़े भी बदले । शादी से पहले मैंने कभी रिप्ड जींस नहीं पहनी थी । शादी के बाद मैंने दो रिप्ड जींस खरीदी। शाहिद ने मुझे हर चीज में सपोर्ट किया ।’