शाओमी लॉन्च करेने जा रहा है एमआई चार्ज टर्बो

Technology

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करने की तारीख का एलान कर दिया है। शाओमी के एक बयान के मुताबिक 9 सितंबर को एमआई चार्ज टर्बो100वॉट का सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ पेश होगा।
एमआई चार्ज टर्बो की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी है। अगर आपको याद हो तो एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Mi Mix 4 में रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। टीजर से जाहिर होता है कि एमआई चार्ज टर्बो को 5जी नेटवर्क को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि शाओमी की 100W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी सिर्फ 17 मिनट में 4000एमएएच की बैटरी को चार्ज कर सकती है। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी कुछ दिन पहले शेयर किया था।