एक एक गेंद पर दिल की धड़कने तेज हो रही थीं। पूरे खेल में कभी भी किसी एक टीम का पलड़ा ज्यादा देर भारी नहीं लगा। एकदम बंधा हुआ खेल। बेहद रोमांचक,दिलचस्प और बेहतरीन। शायद ही किसी ने 2019 विश्वकम में ऐसे खेल की कल्पना भी की होगी।
बहरहाल आईसीसी के नियमों के चलते मेजबान टीम इंग्लैंड को भले ही जीत का ताज पहना दिया गया हो, लेकिन न्यूजीलैंड ने किसी मायने में खुद को कहीं कमतर नहीं दिखने दिया।
यही कारण था कि खेल का परिणाम सुपर ओवर में भी नहीं निकल पाया। अंत में आईसीसी के नियमों के चलते इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।
आईसीसी का नियम है कि अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई हो जाए तो फिर जिस टीम की पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री होती हैं, उसे विजेता बना दिया जाता है। आईसीसी के इसी नियम का फायदा रविवार को इंग्लैंड को मिला।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। पहली बार इस खिताब को इंग्लैंड ने अपने नाम किया।
किसने कितने रन बनाए
लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट गवाकर 241 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड भी 241 पर आलआउट हो गई।
किसने कितनी बाउंड्री लगाई
इंग्लैंड ने अपनी 50 ओवर की पारी और सुपर ओवर में मिलाकर कुल 26 बाउंड्री मारी, जिसमें 24 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। जबकि न्यूजीलैंड सुपर ओवर में मिलाकर कुल 17 बाउंड्री ही लगा पाया।