लखनऊ में थानेदार को हटाने की जिद पर अड़े पार्षद समर्थकों के साथ धरने पर बैठे

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मारपीट के आरोप में तीन युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा पार्षद ने मंगलवार रात जमकर हंगामा किया। दर्जनों समर्थकों को लेकर थाने का घेराव किया। थानेदार को हटाने की जिद पर अड़े पार्षद और उनके समर्थक थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। घंटों चले बवाल के बाद अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें हटाया।

गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात मारपीट हो गयी थी। ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में कुछ युवकों ने पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई की थी। पुलिस ने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमे तीन लड़को की पहचान का दावा किया। इनकी तलाश में पुलिस ने स्थानीय भाजपा पार्षद रामकृष्ण यादव के घर दबिश दी। पुलिस उनके घर से तीन युवकों को पकड़कर थाने लायी। पार्षद इन्हीं युवकों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे।

पार्षद ने कहा थानेदार ने उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया

पार्षद रामकृष्ण का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ अपराधियो जैसा बर्ताव करते हुए उनके घर दबिश दी। जिन लड़कों को पकड़कर थाने लाया गया सीसीटीवी फुटेज में वो दिख ही नही रहे हैं। इसकी वजह से पुलिस ने उन्हें कुछ ही घंटे बाद छोड़ भी दिया। उनका कहना है कि थानेदार केशव तिवारी विरोधियों के कहने पर उन्हें बदनाम कर उनका राजनीतिक छवि खराब करना चाहते हैं। उन्हें गोमतीनगर थाने से नही हटाया गया तो उनके समर्थक सड़क पर उतर जाएंगे।