(www.arya-tv.com) एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘बधाई दो’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 3.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ और दूसरे दिन 2.72 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिहाज से फिल्म ने अब तक तीन दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में 7.50 करोड़ रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि वैलेंटाइन डे पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी।
नवाजुद्दीन-नुपुर ने ‘नूरानी चेहरा’ की शूटिंग की शुरू
एक्ट्रेस नुपुर सेनन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपना डेब्यू फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से कर रही हैं। इस फिल्म को नवनियत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘नूरानी चेहरा’ की शूटिंग वैलेंटाइन डे से शुरू हो गई है। मेकर्स ने आज इसका पोस्टर भी रिलीज किया है। इस बात की जानकारी फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।