मास्क नहीं पहनने पर कटेगा चालान, मौके पर ही दिए जाएंगे 10 रुपए में दो मास्क

Lucknow

आर्य टीवी डेस्क। मास्क नहीं पहनने पर अब जिसका चालान कटेगा उसे महज दस रुपये में दो मास्क मिलेंगे। यह सुविधा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उपलब्ध कराने जा रहा है। सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को मास्क भेजे जा रहे हैं।

मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुजीत कुमार ने इसके लिए सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कहा है कि सभी जिलों के डीएम, एसएसपी-एसपी को 1000-1000 मास्क देने के निर्देश दिए हैं। कम होने पर और मास्क जिलों को भेजे जाएंगे। प्रशासन और पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जिसका चालान काटा जाएगा उस व्यक्ति को मौके पर ही 10 रुपये में दो मास्क मुहैया कराए जाएंगे।