बांग्लादेश में हुआ हिंदुओं पर हमला, अगले 30 साल में बांग्लादेश में कोई हिंदू नहीं बचेगा

# ## National

(www.arya-tv.com) बांग्लादेश से अब तक लगभग 2.4 करोड़ हिंदू पलायन कर चुके हैं। वर्ष 1964 से 2013 के बीच रोजाना लगभग 600 से ज्यादा हिंदू देश छोड़कर गए। यह क्रम अब भी जारी है। यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले 30 साल में बांग्लादेश में कोई हिंदू नहीं बचेगा।

ढाका विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर डा. अबुल बरकत ने 30 साल के लंबे शोध के बाद जब वर्ष 2016 में प्रकाशित अपनी पुस्तक (पालिटिकल इकनामी आफ रिफार्मिंग एग्रीकल्चर लैंड-वाटर बाडीज इन बांग्लादेश) में यह लिखा था तो बांग्लादेश ही नहीं विश्वभर में उनके इस आकलन की निंदा की गई थी। कई लोगों ने चुनौती दी थी। डा. अबुल बरकत तब भी अपने आंकड़ों के साथ खड़े थे और आज भी हैं।

बांग्लादेश जातीय हिंदू महाजोट के महासचिव गोविंद चंद्र प्रमाणिक ने बताया कि पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की घटना की चर्चा तो विश्वव्यापी हुई, लेकिन आए दिन होने वाली घटनाएं सामने नहीं आ पाती हैं। रोज किसी न किसी हिंदू का घर जल रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदू भय और आशंका के बीच जी रहे हैं।