पद्म सम्मान के लिए 25,000 से ज्यादा नामांकन, 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

National

वर्ष 2020 के पद्म अलंकरणों के लिए सरकार को अब तक 25 हजार से ज्यादा नामांकन मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पद्म सम्मान के लिए 15 सितंबर तक नामांकन या सिफारिश कर सकते हैं।
इन नागरिक सम्मानों के लिए अब तक 25,317 पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें से 23,865 नामांकन/सिफारिशों की संस्तुति हो चुकी है। सरकार पद्म पुरस्कार पोर्टल के जरिये ऑनलाइन प्रणाली से ही नामांकन स्वीकार करती है।

नामांकन की शुरुआत एक मई 2019 कोई हुई थी। सभी क्षेत्रों और विषयों में प्रतिष्ठित तथा असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को इन पुरस्कारों से नवाजा जाता है।