Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू नेपाल ने चीनी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी, जानिए सबसे पहले कहा से खरीदा जायेगा टीका भारत के लिए बड़ी खबर – Arya TV
Thursday, October 02, 2025

नेपाल ने चीनी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी, जानिए सबसे पहले कहा से खरीदा जायेगा टीका भारत के लिए बड़ी खबर

International

(www.arya-tv.com) नेपाल ने चीन के सिनोफार्म वैक्सीन के सहयोगी द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की आपातकालीन उपयोग को गुरुवार को मंजूरी दे दी। वह सबसे पहले भारत से वैक्सीन खरीदेगा। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि वह पहले ही वह ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को अनुमति दे चुका है। इस वैक्सीन को भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशिल्ड के नाम से उत्पादन किया है। आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने के बाद चीन अब हिमालयी राष्ट्र को सिनोफार्म वैक्सीन की 500,000 खुराकें दान दे सकेगा। पिछले महीने भारत ने वैक्सीन की 10 लाख खुराक मुफ्त में दी थी।

ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी संतोष केसी ने कहा कि नेपाल में आपातकालीन उपयोग के लिए चीनी वैक्सीन को सशर्त अनुमति दी गई है। नेपाल ने चिकित्सा कर्मचारियों के साथ 27 जनवरी को अपनी टीकाकरण शुरू की। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने रायटर से कहा कि नेपाल जल्द ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से दो मिलियन खुराक खरीदेगा। अधिकारियों का कहना है कि नेपाल भी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समर्थित गठबंधन से टीका मिलने की उम्मीद कर रहा है, जो गरीब देशों को मुफ्त में मिलेंगी।