नीतीश ने रद्द किया हवाई सर्वे, लू पीड़ितों का हाल लेने जाएंगे अस्पताल

National UP

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम आलोचनाओें के बीच अपना हवाई सर्वे रद्द कर दिया है। वह नवादा और गया का दौरा करने वाले थे। जानकारी मुताबिक अब वह लू पीड़ितों से मिलने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जाएंगे। इस दौरान वह मरीजों का हाल जानेंगे और डॉक्टरों से बातचीत भी करेंगे।

आपको बता दें कि बिहार इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ लू और दूसरी तरफ चमकी बुखार जिसने अब तक 135 बच्चों को निगल लिया है। राज्य में अब तक लू के कारण पिछले तीन दिनों में मरने वालों की तादाद 90 पहुंच गई है, हालांकि गैर आधिकारिक तौर पर दर्जनों जिलों में पिछले तीन दिनों में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

राज्य आपदा विभाग की वेबसाइट की माने तो मंगलवार तक राज्य में 90 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से औरंगाबाद में 41, गया में 35 और नवादा में 14 लोगों की मौत लू के कारण हुई है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने श्रीकृष्णा मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया गया। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।