- नवयुग में सुंदर काण्ड और भंडारे का आयोजन
नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ के प्रांगण मे ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल को संगीतमय सुंदरकांडपाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया। यह आयोजन अहिल्याबाई होल्कर सांस्कृतिक क्लब नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ केद्वारा नवयुग कन्या महाविद्यालय के संस्थापक बाबू दीनदयाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इस क्लब की संयोजिका प्रो. मंजुला यादव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विजय दयाल एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय द्वारा हनुमान जी एवं बाबू दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलन गौरी गणेश के पूजन से किया गया। इसके पश्चात नवयुग परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। “कवन सो काज कठिन जग माहीं जो नहि होत —“इस चौपाई के संपुष्ट से सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया गया। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा एवं भजन का भी सुमधुर गान किया गया।
ए.पी. सेन महाविद्यालय से डॉ. ऊषा पाठक, जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज बाराबंकी से डॉ. अर्चना सिंह, लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा, पट्टी महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्राचार्य प्रो. अखिलेश पांडे, प्रसिद्ध अधिवक्ता हेमंत उपाध्याय, अनीता वाजपेयी, कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य चंद्र मोहन उपाध्याय, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव,पी.के. घोष, प्रो. सिद्धार्थ सिंह, विशाल शुक्ल, डॉ. प्रवीण मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।