लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। इसमें अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी मौत के मुहाने पर हैं।
दरअसर मऊ में मोहम्दाबाद के वलीदपुर गांव में सोमवार सुबह सलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक एक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला इमारत गिर गई।
अचानक हुए इस हादसे में पूरा परिवार तबाह हो गया है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में बचाव टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में बचाव दल पहुंचा है। लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।