कोच द्रविड़ स्पिन गेंदबाजी करते आए नजर, कुलदीप ने जमकर बहाया पसीना

# ## Game

www.arya-tv.com)अहमदाबाद में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया। दूसरे वनडे से टीम में वापसी करने वाले उपकप्तान केएल राहुल ने भी नेट्स पर काफी समय तक बैटिंग का अभ्यास किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बोर्ड ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों को थ्रोडाउन कर प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा की ये पहली वनडे सीरीज
बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली वनडे सीरीज है। पहले मैच में टीम इंडिया ने खेल के हर एक डिपार्टमेंट में जोरदार खेल दिखाया था। पहले गेंदबाजी में वेस्टइंडीज को 200 रन के अंदर समेटा और उसके बाद 132 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। दूसरे मैच के लिए भी टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा है।