कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commision) आपको केंद्र सरकार की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दे रहा है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों पर होने जा रही हैं। अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन करने का आज अंतिम मौका है।
इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है। इस खबर में आगे आपको SSC द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन की लिंक भी दी जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी
आवेदन करने की शुरुआती तिथि – 13 अगस्त 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 सितंबर 2019
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 14 सितंबर 2019
ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 16 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
वहीं, एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।
वेतनमान
इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा जिन पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं उनके लिए चयनित अभ्यर्थियों को पे-स्केल 6 के तहत सैलरी दी जाएगी
सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होगी।
पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट)
शैक्षणिक योग्यता
केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
इन पदों के लिए बीई / बीटेक से लेकर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तक को आधार बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आप आगे दी गई अधिसूचना में देख सकते हैं।
आयु सीमा
विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए 27 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच तय की गई है। आगे दी जा रही अधिसूचना में आपको पूरा विवरण मिल जाएगा।