ऑटो रिक्शा में निकलीं आमिर खान की बेटी आयरा खान:यूजर्स ने किया ट्रोल, बताया- पब्लिसिटी स्टंट

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में आयरा को ऑटो रिक्शा में घूमते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दोस्त के साथ की ऑटो की सवारी
इस वीडियो में आयरा अपनी दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रे टॉप के साथ पिंक शर्ट पहन रखी है। इस दौरान वह पैपराजी से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो देख यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने तरह- तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। कुछ यूजर्स ने आयरा को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये बहुत सिंपल हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे पब्लिसिटी स्टंट कहते हैं’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘ये ऑटो की ओवरएक्टिंग’।

आयरा ने पिछले साल की सगाई
आयरा ने 8 मई को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। आयरा, आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा ने अपने बर्थडे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें, आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से18 नवंबर 2022 को को सगाई की थी।