(www.arya-tv.com)पुलिस महकमे की दो ऐसी तस्वीरें बुधवार को सामने आईं, जिन्हें देखकर मन में बस यही ख्याल आया कि ऐसे वर्दीवालों को शर्म आनी चाहिए। पहला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। एक वीडियो सामने आया है, इसमें पुलिसवाले रिश्वत की बंदरबांट करते नजर आ रहे हैं। बातचीत में कह रहे हैं कि रुपया टीम में बराबर बांटा जाएगा।
दूसरा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर का बर्थडे थाने में मनाया गया। क्रिमिनिल ने केक काटा और पुलिसवाले ताली बजाते रहे।
पहला केस: बरेली की क्राइम ब्रांच का रिश्वत बांटने वाला वीडियो
बरेली में क्राइम ब्रांच के 10 पुलिसवालों का वीडियो वायरल हुआ। सभी पुलिसवाले रिश्वत बांटने पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जांच की गई तो ये वीडियो अप्रैल का निकला और तत्काल सभी आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। जरा पढ़िए कि वीडियो में किस तरह से रिश्वत के पैसे बांटने को लेकर बातचीत हो रही है…
एक पुलिसवाले ने कहा- टीम में बराबर का हिस्सा रहेगा। इसी बीच दरोगा बोले- एसएसपी ने पूछताछ की। मैंने अंदर की कोई बात नहीं बताई। सिपाही- एसएसपी सर ने मुझे भी बुलाया था। रुपए बराबर बांटे जाएंगे।
एक और पुलिसवाला बोला- बीस हजार रुपए लेने हैं अभी। टीम में दस लोग हैं। सभी को उनका हिस्सा मिलेगा। दस हजार रुपए दरोगा (अंडर ट्रांसफर) को दिए थे। बीस हजार रुपए दिए थे। नितिन गुप्ता वाले बीस हजार रुपए दिए थे। शराब वाला काम पुष्पेंद्र ने कराया था। तलाशी में सात हजार रुपए मिले। दो हजार रुपए मुखबिर को दिए। बाकी पुष्पेंद्र को मिले।
दरोगा पूछता है- कितने रुपए थे। सिपाही- इतने ही थे। दरोगा- सारे रुपए लाओ, दोबारा गिनते हैं। सारे रुपए मिला दो, आधे-आधे कर दो लोग गिनो। दरोगा सिपाही से फिर पूछता है- सही बताओ कितने थे। सिपाही- इतने ही थे, गड़बड़ कहीं नहीं है। दोबारा चेक कर लो।
दरोगा चहलकदमी करते हुए सिपाही से कहता है- कितने नोट हैं। सिपाही- 46 नोट हैं सर। दोगा दूसरे सिपाही से- कितने हैं। सिपाही- 79 नोट हैं। कितने हो गए। मेरी बहन की शादी है, मुझे कुछ ज्यादा चाहिए। इसको दे दो, हिसाब में लिख लो। बाकी को बराबर कर दो।
दूसरा केस: क्रिमिनल के लिए थाने में पुलिसवालों ने गाया बर्थडे सॉन्ग
महाराष्ट्र में मुंबई से सटे वसई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में हिस्ट्रीशीटर सचिन गाला का जन्मदिन मनाया गया। पुलिसवालों ने केक कटवाकर क्रिमिनल को खिलाया और तालियां बजाकर बर्थडे सॉन्ग भी गाया। पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो 12 अक्टूबर का बताया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डीएस पाटिल समेत पूरा पुलिस महकमा उनके केबिन में मौजूद है।
खुद को बिल्डर बताने वाले हिस्ट्रीशीटर सचिन गाला पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। सचिन पर आरोप है कि उसने जानवरों के चारागाह के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा ली गई जमीन पर कब्जा कर रखा है।