इतिहास रचने को तैयार रोहित शर्मा, तोड़ सकते हैं ये चार रिकॉर्ड्स

Game

टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज तीन अगस्त से करने जा रही है। यूएस में टी-20 सीरीज से दौरे का आगाज होगा। क्रमश: वन-डे और फिर टेस्ट सीरीज होगी। विश्व कप के बाद यह भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है, ऐसे में भारतीय रणबांकुरे बुरी यादों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने मैदान में उतरेंगे। विश्व कप 2019 के नौ मैचों में 648 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे रोहित, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिर अपने बल्ले से नई कहानी लिखना चाहेंगे।रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ साल रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में मध्यक्रम में मौका मिलता था, लेकिन जब से सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने खेलना शुरू किया तब से वह अलग ही रंग में नजर आए। रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बनने का मौका होगा। रोहित शर्मा के नाम एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 294 छक्के दर्ज हैं।