आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र संघ चुनाव: पहले दिन नामांकन पर छात्रों में दिखा उत्साह, प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

Lucknow
  •  आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र संघ चुनाव: पहले दिन नामांकन पर छात्रों में दिखा उत्साह, प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

लखनऊ स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। छात्र संघ चुनाव की चुनावी प्रक्रिया का बिगुल आज से फुका जा रहा है, छात्र संघ चुनाव की इस कड़ी के प्रथम चरण में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। दुसरे चरण में 09 अक्टूबर को मतदान और 11अक्टूबर को मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी । सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया। छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए कुल 43 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिस क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिए 4, कप्तान पद के लिए 16 व उपकप्तान पद के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । कॉलेज परिसर में दिनभर छात्र संघ चुनाव को ले कर चहल-पहल बनी रही। छात्र नेताओं ने समर्थकों के साथ परिसर में पहुंचकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र भरे। विभिन्न पदों के लिए छात्र संगठनों के समर्थकों ने नारेबाजी और पोस्टर-बैनर के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों का समर्थन किया। कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। नामांकन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रशासन की निगरानी में सभी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
नामांकन के दौरान किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने अपने भाषण में कहा कि जैसे ही हमारे कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, और इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। छात्र संघ केवल एक पद नहीं, बल्कि आपकी नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाने का मंच है। नामांकन पत्र भरते समय आप सभी से आग्रह है कि आप ईमानदारी, निष्पक्षता और कॉलेज के नियमों का पूर्ण सम्मान करें। चुनाव केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सह-अस्तित्व, संवाद और समन्वय का प्रतीक है।
इस पूरे आयोजन में निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय और फार्मेसी तथा रिसर्च विभाग के प्रधानाचार्य डॉ आदित्य सिंह व रिटर्निंग अधिकारी फार्मेसी तथा रिसर्च विभाग के विभागाध्यक्ष बाल कृष्ण सिंह , विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट संकाय डॉ. अब्दुल रब खान, शिक्षा संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव मिश्र व असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी तथा रिसर्च विभाग संगीता चौहान ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को सफ़लता पूर्वक सम्पन्न किया ।