आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। योग, भारत की प्राचीन विद्या है, जो शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करने का एक सशक्त उपाय है। योग दिवस का उद्देश्य इस अद्भुत विद्या के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है। प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, और इसी उपलक्ष्य में आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने भी इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया । और नियमित रूप से योग करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के उपनिदेशिका डॉ अंकिता अग्रवाल ने की, जिन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग दिवस का यह उत्सव न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में एकजुटता, शांति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाता है। आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट हमेशा अपने छात्रों को न केवल अकादमिक दृष्टि से, बल्कि शारीरिक और मानसिक दृष्टि से भी सबल बनाने में विश्वास रखता है। योग को अपने दैनिक जीवन में समाहित करना कॉलेज का एक उद्देश्य है, और योग दिवस इसका प्रतीक है। । इसके बाद योगाचार्य एस सी तिवारी ने ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, और सूर्यनमस्कार, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, और भस्त्रिका और ध्यान आदि का अभ्यास करवाया गया। तथा योग की विभिन्न विधायों को सिखाया।