आंबेडकर विवि के मेधावी छात्र-छात्राओं पर बरसेगा सोना, राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचीं, छात्र नेता नजरबंद

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षा समारोह में सत्र 2019-20 की स्नातक और परास्नातक स्तर के कुल 104320 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जा रही है। राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल मेधावी छात्र-छात्राओं को पदकों को अलंकृत करने जा रही हैं। पीएसी का बैंड समारोह स्‍थल पर अपनी प्रस्‍तुति दे रहा है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं। विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुबह ही अलग अलग छात्र संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया है।

विवि के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में मंगलवार सुबह 10 बजे दीक्षा समारोह आरंभ हुआ। कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय ने अतिथियों का स्‍वागत किया। समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है। काले कपड़े पहन कर आने वालों को पुलिस ने गेट से ही लौटा दिया। परिसर के बाहर सड़कों की धुलाई कर चमका दिया गया है। खबर लिखे जाने तक समारोह स्‍थल पर राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्‍टी सीएम डा. दिनेश शर्मा पहुंच गए हैं। उन्‍हें पीएसी बैंड और आगरा कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।