आंध्रा और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय

Business

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के अपने साथ विलय को मंजूरी दे दी है। बैंक बोर्ड ने इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिए 17,200 करोड़ की पूंजी डालने का भी फैसला किया है।

बैठक में लगी अंतिम मुहर
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, निदेशक बोर्ड की बैठक में विलय पर अंतिम मुहर लगी और विलय के बाद बनने वाले बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनाने के लिए 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी लाने का फैसला किया गया। इसमें से 13 हजार करोड़ रुपये इक्विटी शेयर के जरिये और 4,200 करोड़ रुपये टीयर-1 व टीयर-2 बांड के जरिये देने पर सहमति बनी।
इससे पहले वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का एलान किया था। सोमवार को इक्विटी बाजार में यूनियन बैंक का शेयर 2.27 फीसदी चढ़कर 56.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। विलय के पश्चात् यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश का पांचवां सबसे बड़ा बैंक होगा। इसका कुल कारोबार 14.59 लाख करोड़ रुपये का होगा एवं इसकी कुल शाखाओं की संख्या 9,609 होगी।