लखीमपुर खीरी से नोडल अधिकारी चुने गए पवन कुमार

Lucknow

मोहम्मदी खीरी। शासन से मनोनीत किए गए जनपद लखीमपुर खीरी के नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज मोहम्मदी विधानसभा मे बने अनेकों कोरंटीन सेटरों का निरीक्षण किया,जिसमे बरबर,जैतीफिरोज पुर,दून पब्लिक स्कूल सहित अन्य सेटरों पर भी पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव भी रहे। नोडल अधिकारी सेटरों पर पहुँचकर वहाँ रह रहे श्रमिक मजदूर का हाल-चाल जाना तथा रह रहे मजदूरों को मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग ,साफ सफाई  की व्यवस्था  देखी। वहीं रसोई का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी से तहसील में अब तक कितने श्रमिक मजदूर दूसरे प्रदेशों से आए तथा कितने लोगों को होम कोरंटीन तथा कितने सेटरो पर कोरंटीन किए गए इसकी जानकारी भी ली।