चमकी का कहर अब भी जारी, मौत का आंकड़ा पहुंचा 112

National UP

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर अब भी जारी है। मंगलवार तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 112 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज में इस बुखार से पीड़ित 75 नए मरीज भर्ती हुए हैं। जबकि पहले से ही 418 बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अभी तक न तो सरकार, न डॉक्टर ये तय कर पाए हैं कि ये बीमारी कौन सी है।

चमकी बुखार से कैसे बचें? जानें लक्षण और उपाय

पहले आशंका जताई जा रही थी कि लीची खाने के कारण ये वायरस फैला है लेकिन कई मामले ऐसे भी आए हैं जिनमें बच्चों ने लीची का सेवन नहीं किया था फिर भी वह चमकी बुखार से पीड़ित थे। मुजफ्फरपुर समेत बिहार के 12 से ज्यादा जिले इससे प्रभावित हैं। साल 2014 में भी 379 बच्चों की मौत इसी बुखार की वजह से हुई थी।

मौत के शतक के बाद जागे नीतीश, अब मृतकों के घर जाएगी टीम
चमकी बुखार से पीड़ित लोगों का दर्द जानने के लिए 20 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुंचे तो उन्हें आम लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। मौके पर ‘गो बैक’ के नारे लगने लगे। हालांकि नीतीश कुमार दौरा करने के बाद वापस चले गए।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला पहुंच गया है।