- बढेगा कौशल तो कम होगी बेरोजगारी विषयक सेमिनार आयोजित
सरोजनीनगर-लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर बुधवार को आवाहन द न्यू वाइस संस्था द्वारा सरोजनीनगर के कल्ली-पश्चिम गांव में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था की सचिव रंजना सिंह कहा कि यहां के प्रगति आवाहन स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शशि ने कौशल विकास प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया और अब 14 अन्य महिलाओं को रोजागर दे रही है। यही नही विडम्बना को अवसर में बदलते हुए उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान बीस हजार मास्क सिले। जिससे उन्हें 60 हजार रूपये की आमदनी हुई। बेरोजगार लोगो को शशि से मार्गदर्शन लेकर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए।
उधर विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहे के निकट देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के साथ बढेगा कौशल तो कम होगी बेरोजगारी विषयक सेमिनार आयोजित किया गया। इस मौके पर सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कहा कि हुनरमंद लोगो इस संकट की घड़ी में विड़म्बना को अवसर में बदलने का काम किया है। इसलिए युवक-युवतियों को चाहिए कि वह तकनीकी ज्ञान लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे और नौकरी मांगने के बजाए दूसरों की बेरोजगारी दूर करने का काम करे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित सैकड़ों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को मुद्रा सहित अन्य ऋण योजनाओं मंे आसान किस्तों पर लोन भी दिया जाता है। इसी प्रकार सरोजनीनगर की माती ग्राम पंचायत स्थित सहयोग फार इण्टरप्रेनियरशिप एण्ड इकाॅनोमिक डेवलोपमेंटर (सीड) द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आयोजित सेमिनार के मौके पर महिलाओ को वृक्ष देकर सम्मानित किया गया