गोरखपुर में छेड़खानी के आरोप में युवक को खंभे में बांधकर पीटा

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गुलरिहा के तरकुलहा गांव में कोटेदार की दुकान पर राशन लेने पहुंचे युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने पकड़ लिया। एक घंटे तक खंभे में बांधकर उसे पिटाई करने के बाद डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी के सिपाहियों ने युवक को मुक्त कराया। अपनी अभिरक्षा में बाइक के साथ उसे भटहट पुलिस चौकी ले आए। गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है मामला

कुशीनगर के बोदरवार निवासी सलमान गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहम्मद बरवां में अपने मामा के घर रहता है। वह तरकुलहा गांव में कोटेदार के घर राशन लेने गया था। इसी दौरान साइकिल पर पुआल लेकर कर जा रही युवती से कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के लाेगों ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सलमान की पिटाई शुरू कर दी। बचने के लिए वह बाइक छोड़कर भागा 500 मीटर दूर तक पीछा कर पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की।

एक घंटे बाद डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। बाइक के साथ ही युवक को पीआरवी के सिपाही भटहट पुलिस चौकी ले आए। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मामूली कहासुनी में युवक को खंभे में बांधकर पीटने की जानकारी हुई है। डायल 112 नंबर की पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त करा कराया है।घटना के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है।

हत्या के फरार आरोपित गिरफ्तार

दो माह पहले युवक की पीटकर हत्या के मामले में फरार आरोपित श्रीनिवास विश्वकर्मा को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा श्याम बहादुर स‍िंह ने बताया कि भाऊपुर निवासी संतोष यादव की दो माह पहले पीटकर हत्या कर दी गई थी। स्वजन ने केशव पट्टी गांव के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। दो आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।