मेरठ में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गए युवक, थाने में जमकर मचा हंगामा

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में महिलाओं के परिधान चोरी करते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। परिजनों ने तंत्र मंत्र क्रिया का अंदेशा जताकर नाराजगी जताई और फिर सदर थाने में हंगामा किया। दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगह पर पुलिस ने दबिश दी।

सदर बाजार के एक मोहल्ले में व्यापारी का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह स्कूटी पर दो युवक आए। व्यापारी के घर के बाहर तार पर महिलाओं के परिधान सूख रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने कपड़े चोरी कर लिए और स्कूटी की डिग्गी में रखकर चला गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रविवार को व्यापारी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें दूसरे समुदाय के दो युवक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। इसकी जानकारी लगते ही सदर बाजार अध्यक्ष सुनील दुआ, महामंत्री अमित बंसल, कोषाध्यक्ष विशाल, आनंद उपाध्यक्ष, अमित सिंघल, संजय गुलाटी, गुरनाम सिंह, दीपक चड्ढा, सुनील शेट्टी व सरदार बच्चन सिंह भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने हंगामा किया और सदर थाने में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।