ताजमहल के सामने युवक ने लहराया भगवा झंडा, आरती कर लगाए ‘बम-बम भोले’ के नारे

# ## UP

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ताजमहल के सामने एक युवक ने भगवा झंडा लहराया और आरती उतारने के बाद “बम-बम भोले” के नारे लगाए. इतना ही नहीं युवक ने यह भी दावा किया कि उसने ताजमहल के सामने जलाभिषेक किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

व्यक्ति ने ताजमहल की आरती कर बनवाया वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, युवक ताजमहल के पास पहुंचा और उसने अपने साथ लाए भगवा झंडे को लहराना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने आरती की थाली निकाली और ताजमहल की ओर मुख करके आरती उतारने लगा. युवक जोर-जोर से “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के नारे भी लगा रहा था. यह पूरा नजारा वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.

वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. ताजमहल एक ऐतिहासिक स्मारक और विश्व धरोहर स्थल है, जहां ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं होती. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अब इस घटना की जांच में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों को इस घटना की जानकारी नहीं थी, क्योंकि यह सब कुछ ही मिनटों में हुआ और युवक वहां से चला गया.

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवक के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे नियमों के खिलाफ बता रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाया है कि इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ताजमहल के सामने इस तरह की घटना कैसे हो गई. प्रशासन ने इस मामले में वीडियो की जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान की जा रही है.