मेरठ में थाने के सामने नाले में गिरकर युवक की मौत, जेसीबी से बाहर निकाला शव

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) ब्रह्मपुरी थाने के सामने ओडियन नाले में गिरकर युवक की मौत हो गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद नाले से शव को निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौसी ने सब को देख कर युवक की पहचान कर ली है।

नशे के कारण गिरा नाले में

लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी चांद का पत्नी से तलाक हो गया है, जिसकी वजह से चांद ने शराब पीना शुरू कर दिया था। शुक्रवार को शाम 7.30 बजे शराब के नशे में धुत होकर चांद ब्रह्मपुरी थाने के सामने हरि नगर पुलिया पर बैठा था। नशे की वजह से अचानक की है चांद नाले में गिर गया। आसपास के लोगों ने युवक को नाले में गिरता देख शोर मचा दिया।

उसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। जेसीबी ने ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत की। आसपास के लोग भी जेसीबी के साथ युवक की तलाश करते रहे। करीब 100 मीटर दूरी पर नाले को युवक का शव पड़ा था। लोगों ने शव में रस्सी बांध कर जेसीबी से बाहर निकाला।

नाला खुला होने की वजह से हादसा

शव बरामद करने के बाद पुलिस ने मर्चरी में रखवा दिया। शव मिलने के बाद ब्रह्मपुरी में रहने वाली एक महिला ने मृतक की पहचान चांद निवासी श्याम नगर के रूप में की। उसके बाद चांद के परिवार ने मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत होकर नाले के पुल पर बैठा था।

अचानक ही नाले में गिर गया। नाला खुला होने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने कई बार नाला खुला होने की शिकायत नगर निगम से की जा चुकी है। उसके बाद भी अभी तक नाला बंद नहीं कराया गया। बता दें कि ताला खुला होने की वजह से पहले भी कई बार लोगों की जान जा चुकी है।