कूड़ा डालने के विवाद में युवक की पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

# ## Lucknow

गुडंबा के आदिलनगर में शुक्रवार सुबह दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय दानिश पर बेलचे से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ दानिश को परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई झड़प में कई लोग घायल भी हुए। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दानिश अपने परिवार शाबान, पत्नी रूफशाना, चार बेटों (दानिश, वामिस, आदिल, आकिब) और चार बेटियों (जाफरीन, आमरीन, आशरीन, शाहरीन) के साथ गुडंबा के आदिलनगर इलाके में रहते थे और दूध का कारोबार करते थे। वामिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी शाबिर अली की पत्नी रहसिया बानों और उनकी बेटियां शाहीन, सामीन ने अपने घर के बाहर झाड़ू लगाकर कूड़ा उनके दरवाजे पर डाल दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।

जान बचाने के प्रयास में दानिश घर से बाहर निकला और दोनों पक्षों को शांत कराने लगा। इसी बीच पड़ोसी शाबिर अली अपने बेटों फारूख और अफसान के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने बेलचे से ताबड़तोड़ कई वार किए। दानिश बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए और वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

दानिश की शादी छह माह पहले रूफशाना से हुई थी। वामिस ने बताया कि दानिश का किसी से कोई विवाद नहीं था। उसकी मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा और परिवार बुरी तरह टूट गया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि वामिस की तहरीर पर गाली-गलौज, मारपीट, धमकी और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और एसीपी गाजीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।