कॉलेज में बेरहमी से युवक की पिटाई, 12 लोगों ने की​ थी पिटाई

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) बरेली कॉलेज में दो युवकों की बेहरमी से पिटाई के बुधवार शाम वायरल हुए वीडियो ने क कालेज प्रशासन से लेकर पुलिस अफसरों तक को सकते में डाल दिया। वीडियो कब-किसने बनाया, इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। करीब 10 से 15 सेकंड के वीडियो में कॉलेज परिसर में दो युवकों को करीब दर्जन भर से ज्यादा युवक बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। ये घटना कबकी है और दोनों पक्षों में कौन युवक शामिल हैं, इसकी जानकारी कराई जा रही है।

बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा के मुताबिक, रोज की तरह बुधवार को भी वह कॉलेज में ही थीं मगर किसी भी विभाग में मारपीट, चीख पुकार की कोई जानकारी नहीं मिली। किसी कर्मचारी, छात्र या पीड़ित ने भी कोई शिकायत नहीं की है। देर शाम वायरल हुए वीडियो में कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच शुरू करा दी है।

वह कॉलेज के ही छात्र हैं या बाहर से आकर मारपीट कर रहे हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायरल हुए वीडियो के संबंध में सभी विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों और विभागाध्यक्ष से भी जानकारी ली गई मगर सभी ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है।

चीफ प्रॉक्टर ने वीडियो को पुराना होने की आशंका जताई है। उन्होंने कॉलेज का माहौल खराब करने की मंशा से ऐसा वीडियो वायरल होने की भी बात कही है। दावा किया कि बीते करीब साल भर में उन्हें ऐसी किसी मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने भी वीडियो के पुराना होने का दावा करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के पहचानने से इनकार किया है।