वाराणसी (www.arya-tv.com) जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव में रविवार को लेनदेन के विवाद में हुई मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी के एक अस्पताल में सोमवार की सुबह घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। इस मामले में मारपीट का केस दर्ज था। अब इसे गैर इरादतन हत्या में तब्दील कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, लेदरहीं गांव निवासी इम्तेयाज(50) का गांव के ही कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को इसी विवाद में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे से पिटाई में इम्तेयाज़ सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। इस दौरान एक पक्ष से हवाई फायरिंग का भी आरोप है। घायल इम्तेयाज को पीएचसी सोंधी ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान देर रात तबीयत बिगड़ने पर वाराणसी भेज दिया गया।
सोमवार की सुबह में वाराणसी के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस बारे में सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि मामले में मारपीट का केस दर्ज था। इसे गैर इरादतन हत्या में तब्दील करते हुए कार्रवाई की जाएगी।