मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की हत्या:4 दोस्तों ने घर से बाहर बुलाकर सिर में मारी गोली

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की बुधवार देर रात घर बाहर दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग भी बाहर आए। लेकिन, तब तक हमलावर फरार हो गए। मर्डर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

वारदात खोराबार इलाके के सूबा बाजार की है। पिता अवध नारायण सिंह ने बताया, बेटा राकेश सिंह (25) मर्चेंट नेवी में काम करता था। वो करीब 20 दिन पहले छुट्टी पर लखनऊ अपने भाई के पास आया था। कुछ दिन वहां रहने के बाद राकेश मंगलवार 12 मई की सुबह गोरखपुर स्थित घर पहुंचा।

पिता ने बताया, यहां आते ही उसने अपने कोई जरूरी काम बताकर एक लाख रुपए मांगे। फिर मैंने उसे 95 हजार रुपए दे दिए। फिर वो पैसे लेकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिवार के सभी लोग परेशान होने लगे। रिश्तेदारों के यहां फोन करके भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। लेकिन, वहां से कोई मदद नहीं मिली।

उन्होंने कहा, बुधवार की रात को अचानक राकेश घर आ गया। वह कुछ परेशान लग रहा था। मैंने उसके रात भर गायब रहने की वजह पूछी तो उसने कुछ नहीं बताया। जबकि, उसकी मां ने खाना खाने को बोला। तभी उसके चार दोस्त उसके घर पहुंचे। दोस्तों ने फोन कर राकेश को बाहर बुलाया। जैसे ही वह अपने गेट से बाहर निकला, उनमें से एक दोस्त ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर के बाहर भागे। लेकिन, तभी हमलावर फरार हो गए।

चारों दोस्तों की हो गई पहचान

सूचना पाते ही SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, ASP मानुष पारीक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

उन्होंने बताया, शुरुआती जांच में राकेश की उसके दोस्तों से पैसों की लेनदेन की बात सामने आई है। चारों दोस्तों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।