मेरठ के NAS कॉलेज में टोपी लगाकर गए युवक की पिटाई, CCTV फुटेज वायरल होने पर FIR दर्ज

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां NAS कॉलेज में एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित छात्र के परिजनों की माने तो टोपी पहनने पर छात्रों के गुट ने  कमेंटबाजी शुरू की और फिर उसकी पिटाई कर डाली. पिटाई के दौरान छात्र की बहन ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह भी आरोपियों की हरकत का शिकार हो गई. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है, जहां का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक के साथ में मारपीट की जा रही. बताया जा रहा है कि साहिल नाम का शख्स अपनी बहन के साथ मेरठ के एनएएस डिग्री कॉलेज में फीस जमा करने गया था. परिजनों का आरोप है कि उसने टोपी लगाई थी और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई.  सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि साहिल को कुछ लड़के पीट रहे हैं और उसकी बहन उनका विरोध कर रही है.

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मामला सिविल लाइन क्षेत्र के NAS कॉलेज का है, जहां एक युवक फीस जमा करने आया था. उसके साथ लड़कों के द्वारा मारपीट की गई. वहां लगे सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है. थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है