रिटायरमेंट के बाद भी बरकरार रहेगा अवनीश अवस्थी का रुतबा:मुख्यमंत्री से नजदीकी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  योगी सरकार के नौकरशाहों में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनका केंद्र में भेजा गया एक्सटेंशन फिलहाल नहीं बढ़ने की सूचना है। इन सब के बावजूद वह ताकत में बने रहेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नजदीकियों का उनको फायदा मिलना तय माना जा रहा है। अवनीश अवस्थी को रिटायर होने बाद कुछ विभागों का सर्वेसर्वा बनाए रखा जा सकता है। वर्तमान में अवनीश अवस्थी ACS होम के साथ अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पद पर हैं। इसके साथ ही प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े यूपीडा और उपसा की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री के नौ रत्नों में शामिल हैं अवनीश अवस्थी
मुख्यमंत्री योगी की चाहे टीम 11 रही हो या फिर टीम 9, अवनीश अवस्थी का स्थान हमेशा बरकरार रहा है। कमोवेश यही स्थित उनकी आगे भी बनी रहने के कयास लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिटायरमेंट के बाद भी अवनीश अवस्थी की सेवाएं लेते रहेंगे।उनको यूपी के विकास के आधारभूत ढांचा से जुड़े विभाग की जिम्मेदारी दी जाना तय मानी जा रही है।

यूपी के ताकतवर नौकरशाह में से एक हैं अवस्थी
गृह मंत्रालय में ACS के साथ अवनीश अवस्थी के पास कई और भी बड़े विभागों की जिम्मेदारी बनी है। वह वर्तमान में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पद पर भी बने हैं। इसके अलावा वह यूपीडा के चेयरमैन भी बने हैं। अगर बात कुछ सालों पहले की करें तो अवनीश अवस्थी प्रमुख सचिव सूचना के पद पर भी लंबे समय तक रहे। हालांकि पिछले वर्ष यह कुर्सी नवनीत सहगल को दे दी गई थी, जिस पर अभी तक वही बरकरार हैं।

जन्मदिन पर सभी से मिले अवनीश
19 अगस्त को जन्म अष्टमी के ही दिन अवनीश अवस्थी का जन्मदिन था। बधाई देने वालों की लाइन सुबह से लगी रही। अपने जन्मदिन पर अवनीश अवस्थी भी सभी से पूरे कॉन्फिडेंस और गर्मजोशी के साथ मिले। उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देने वालों में नौकरशाहों से लेकर राजनेताओं का जमाबड़ा लगा रहा। जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों की लाइन अवनीश अवस्थी के भविष्य को बयां करती नजर आई।

योगी से पुराने रिश्ते और RSS में पैठ आई काम
अवनीश अवस्थी वर्ष 2001-02 के बीच गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे थे। योगी से इस दौरान के रिश्ते भाजपा सरकार बनने में अवनीश अवस्थी के बड़े काम आए। इसी के साथ RSS में गहरी पैठ भी कारगर साबित हुई। सरकार में अवनीश अवस्थी अपनी कार्यप्रणाली से भी संघ कि गुड लिस्ट में काफी ऊपर पहुच चुके हैं। वर्ष 2017 में अवनीश अवस्थी केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत रहे।। वहां से तत्काल प्रभाव से उन्हें यूपी लाया गया था।