सीएम योगी के आदेश पर मिल गया वाची को एडमिशन, स्कूल लगवा रहा था घर वालों को चक्कर

Uncategorized

 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अपनी बेटी के एडमिशन के लिए तीन महीने से परेशान पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई. लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान पांच वर्षीय वाची और उनके परिवार ने CM से मुलाकात की, जिसके बाद महज तीन घंटे में वाची का प्रतिष्ठित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी क्लास में एडमिशन हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शहर के एमडीए निवासी अमित कुमार रैपिडो ड्राइवर के रूप में काम करते हैं, अपनी पत्नी प्राची और दो बेटियों वाची (5 साल) व आची (3 साल) के साथ पिछले तीन महीनों से वाची के स्कूल एडमिशन के लिए परेशान थे. RTE के तहत सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में वाची का नाम लाटरी में चुना गया था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने लगातार चक्कर कटवाने के बाद भी एडमिशन देने से इनकार कर दिया. 17 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को पत्र लिखकर एडमिशन की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

सीएम योगी से मिलते ही 3 घंटे में एडमिशन

मंगलवार को अमित लखनऊ में जनता दर्शन में सीएम योगी से मिले. बेटी ने मासूमियत से एडमिशन की गुहार लगाई, तो CM ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. वायरल वीडियो में CM योगी को वाची से बात करते और उसकी समस्या सुनते देखा जा सकता है. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने झट से एडमिशन प्रक्रिया पूरी की और BSA को पत्र लिखकर सूचना दी.

परिवार की खुशी और CM की तारीफ

एडमिशन की पुष्टि होते ही BSA ने अमित को फोन किया, जिससे उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. अमित और प्राची ने CM योगी का आभार जताते हुए कहा कि शब्दों में हमारा आभार व्यक्त नहीं हो सकता. CM ने तुरंत हमारी फरियाद सुनी और समस्या हल की. वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं. वाची और परिवार आज स्कूल पहुंचकर एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी कीं और CM का धन्यवाद किया.

स्कूल और प्रशासन पर सवाल

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल जो RTE के तहत 8-9 बच्चों का चयन हुआ था, अभी तक केवल 2-3 बच्चों को ही एडमिशन दे पाया है. BSA ने बतायाकि स्कूल ने वाची का एडमिशन तो कर दिया, लेकिन बाकी बच्चों के एडमिशन क्यों नहीं हुए, इसकी जांच की जाएगी. स्कूल प्रशासन अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्कूल RTE नियमों का पालन नहीं कर रहा?