लखनऊ के लोकभवन में अंतरिक्ष यात्रा से लौटे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अभिनंदन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने घोषणा की यूपी सरकार शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ करेगी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि से देश का सम्मान बढ़ा है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ताकत को दुनिया ने देखा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सम्मान समारोह में कहा कि चार दशक बाद भारत के अपने किसी सदस्य को अंतरिक्ष में जाने का अवसर उपलब्ध हुआ. यह हमारा सौभाग्य है कि यह अवसर लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला.”
सीएम योगी ने कहा मुझे प्रसन्नता इस बात की है कि आज से तीन वर्ष, 4 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर स्पेस टेक्नोलॉजी पर, किसी भी विश्वविद्यालय में और किसी भी हमारे संस्थान में कोई भी पाठ्यक्रम नहीं था. उसका कोई सिलेबस नहीं था, कोई डिग्री, कोई डिप्लोमा, कोई सर्टिफिकेट कोर्सेज नहीं थे.
जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली- शुभांशु शुक्ला
इस कार्यक्रम के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली हैं. वास्तव में जब कहते हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हूँ, उसे आज महसूस किया. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक एक्साइटमेंट और उत्साह देखा. इस बार का स्पेस डे खास था और जो सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग इसरो की बात करेंगे, वो बिल्कुल दिखता है.
इसरो अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने भी दी शुभांशु शुक्ला को बधाई
वहीं इस कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन कहते हैं, “शुभांशु शुक्ला गए और वापस आए और उन्होंने एक उत्कृष्ट कार्य किया है. इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गगनयान के सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दूं. बेशक, केवल एक ही व्यक्ति को उड़ान भरने का अवसर मिला था और वह ऐसा करने के लिए भाग्यशाली था. इसलिए मैं सबसे पहले शुभाशुं शुक्ला को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.”